— माँ दुर्गा —
माँ दुर्गा दे दो तुम अपना आशीर्वाद इस पावन अवसर पर कर दो हमसब का कुछ उद्दार गूँज उठा तेरे जयकारे से धरती और आकाश चारो ऒर फैला है धुप दीपों का प्रकाश हो रहा तेरा कण-कण में तेरे मौजूदगी का अहसास माँ दुर्गा दे दो तुम हमसब को अपना आशीर्वाद सारे जग की माता तू ही , तू ही है पालनहार मैय्या रानी हमसब को दे दो अपना आशीर्वाद सारे जग में हो रहा मृदंगे गूंज रहा है आसमान लग रहा तां-तां लोगों का सजा है मईया का दरबार नमन है माँ तुझको बारम्बार दे-दे माँ तू हमसब को अपना आशीर्वाद …..