नमस्कार दुनिया!
मेरी कविताओं में रूचि शुरू से ही रही है। इस माध्यम के द्वारा मैं अपनी कुछ कविताओं को आप सबके साथ बांटूंगा। मैंने कइ तरह की कवितायें लिखने की कोशिश की है, जिनमें कुछ हास्य कवितायेँ हैं तो कुछ ज़िन्दगी में मिले कुछ अनुभवों की बयान।
इसके अलावा मैं जिन कवियों की कविताओं को पड़ता और सुनता आया हूँ उन्हें भी इस माध्यम के द्वारा संकलित करना चाहता हूँ। उनकी कवितायेँ उन्हीं कवियों की रचनायें हैं और उन पर पूर्णतः उन्हीं का अधिकार है। मेरी वेबसाइट में मैंने केवल एक कोशिश की है की उन रचनाओं को संकलित कर के आप सब तक पहुंचा सकूँ। मुझे उम्मीद है की आप इन्हें सराहेंगे एवं अपने विचार व्यक्त करेंगे।
– राम प्रकाश